Multiple ways to earn money online:freelancing, paid surveys, typing images, uploading files, affiliate marketing, blogging, currency trading.

Top Ad

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Feb 22, 2019

Clixsense में ऑनलाइन कमाई से जुड़े सवाल एवं उनके जवाब

आज के दौर में आसान हो गया है | आज हम बात करेंगे प्रमुख PTC  साईट Clixsense से ऑनलाइन कमाई कैसे करें |  दोस्तों मेरी राय में किसी भी PTC साईट के साथ काम करने से पहले उसके इतिहास पर एक नज़र डालना जरुरी होता है | ताकि हमें उस साईट की वैध्यता विदित हो सके |

तो दोस्तों आइये जानते हैं Clixsense  के बारे में |

Clixsense ऑनलाइन कमाई करने का विश्वस्तरीय सबसे विस्वसनीय PTC साईट है | इसकी शुरूआत आज से आठ साल पहले सन 2007 में Steve Grisky ने की थी | और 2010 में Jim Grago ने इस साईट का कार्यभार अपने हाथों में लिया | अब इस साईट के Admin, Jim Grago  ही हैं |

हाँ तो दोस्तों मुझे विदित है की आप Clixsense के बारे में निम्नलिखित विषयों पर भी जानकारी चाहते होंगे | जैसे  –

अगर मैं Clixsense के साथ जुड़ना चाहूँ और इस साईट में काम करना चाहूँ तो क्या मुझे कुछ Payment करना पड़ेगा?
उत्तर : नहीं, आपको कुछ भी Payment  करने की जरुरत नहीं है | यह बिलकुल मुफ्त है |

हाँ तो ये बताइए की मैं Clixsense मैं अपना खाता कैसे बना सकता/सकती हूँ ?
उत्तर : आप सिम्पली इस साईट पर जाकर Sign Up कर सकते हैं |

मेरे काम करने के बाद Clixsense मुझे Payment कैसे करेगा?
उत्तर  : इस साईट का अनेको विश्वस्तरीय Payment  चेनलो के साथ Tie-up है | इनमे मुख्य चैनल निम्न हैं |

Paypal, Neteller, Paytoo, Payza  इत्यादि |

ठीक है तो ये बताइए हम इसमें किस प्रकार का कार्य करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं? |
उत्तर : जैसा की नाम से ही विदित है यह साईट PTC (Paid to Click) साईट तो आप सिम्पली विज्ञापन पर क्लिक करके पैसे कमा सकते हैं | लेकिन इसके अलावा आप सर्वे, ऑफर्स, टास्क पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं |

अच्छा ये बताइए मुझे मेरे पैसे निकालने के लिए कम से कम मेरे अकाउंट में कितने पैसे होने चाहिए? |
उत्तर : Clixsense के सदस्यों में स्टैण्डर्ड सदस्य और प्रीमियम सदस्य होते हैं | स्टैण्डर्ड सदस्य उन सदस्यों को कहा जाता है जिन्होंने Clixsense की मुफ्त सदस्यता ली हो | और प्रीमियम सदस्य उनको कहा जाता है जिन्होंने सदस्यता खरीदी हो | दोनों सदस्यों के लिए पैसे निकालने का विवरण इस प्रकार है |

Premium Members: $6

Standard Members: $8

Earn money online from ClixSense in India 


क्या मैं Clixsense पर काम करके इतना कमा सकता हूँ की मुझे नौकरी करने की जरुरत नहीं पड़े?
उत्तर : इस विषय पर मैं सीधे तौर पर यह कहना चाहूँगा, नहीं सिर्फ अकेली PTC साईट Clixsense के भरोसे आप अपनी नौकरी को नहीं छोड़ सकते |  लेकिन हां धीरे –धीरे इस साईट की सारी ट्रिक समझकर आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं |
हाँ तो दोस्तों यह था Clixsense के जरिये ऑनलाइन कमाई करने के बारे में |

इस साईट पर Sign-up करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

नोट: वर्तमान में Clixsense ने Paypal के साथ अपना करार तोड़ दिया है इसलिए इसके सदस्य Paypal के माध्यम से Money Withdraw नहीं करा सकते, हालांकि अन्य विकल्प Payza इत्यादि के माध्यम से Withdraw करा सकते हैं इसके अलावा आजकल इस वेबसाइट पर Ad दिखना भी बंद हो चुके हैं इसलिए सदस्य केवल Surveys, offers, task, affiliate इत्यादि के माध्यम से ही कमाई कर सकता है 


Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages